यंग स्कॉलर में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मनाया गया 25 वां सिल्वर जुबली वार्षिकोत्सव

भास्कर समाचार सेवा

शिकोहाबाद । फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद स्टेशन रोड स्थित यंग स्कॉलर एकेडमी में सांस्कृतिक और रंगारंग कार्यक्रम संग 25 वां सिल्वर जुबली वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अवधेश कुमार सिंह एडीजे एवं प्रार्थना यादव फिरोजाबाद , विशिष्ट अतिथि संजय कुमार यादव एडीजे फिरोजाबाद रहे।
अध्यक्षता स्कूल प्रबंधक डॉ ए के आहूजा एवं राम अवतार बत्रा ने की। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके उपरांत बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई।
इस अवसर पर छात्र- छात्राओं ने सांस्कृतिक और रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर समा बांध दिया।
इस मौके पर समारोह में बोलते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि बच्चों द्वारा जो प्रतिभा का प्रदर्शन किया है वह काबिले तारीफ है। आज अन्य छात्र-छात्राओं को भी अपनी प्रतिभा को अग्रसर करने कि ऐसे कार्यक्रमों में प्रतिभाग करना चाहिए। प्रबंधक डॉ एके आहूजा ने कहा कि छात्र छात्राओं को चाहिए कि पढ़ाई के साथ-साथ अन्य कार्यक्रमों में भी अपनी प्रतिभा को दिखाने के लिए आगे आना चाहिए। वही कार्यक्रम के अन्य वक्ताओं ने छात्र-छात्राओं से कड़ी मेहनत और लगन से पढ़ने तथा उच्च शिक्षा प्राप्त कर अपना और परिवार का नाम रोशन करने के लिए कहा। कार्यक्रम में अनेकता में एकता को दर्शाते हुए भारत के सभी राज्यों के नृत्य प्रदर्शन देख सभी दर्शकों को ताली बजाने को मजबूर कर दिया। वहीं शिक्षा के क्षेत्र में अद्वितीय योगदान के लिए डॉ रजनी यादव और डॉ सीमा जैन को विशेष सम्मान एवं आये हुए अतिथियों को सम्मानित किया गया। वहीं शांति देवी आहुजा कालेज की छात्राओं ने कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। वहीं कार्यक्रम के अंत में स्कूल की सभी प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों को सम्मानित किया गया। वहीं 25 वर्ष का गौरवशाली इतिहास मंजू भदौरिया ने बताया।
इस अवसर पर स्कूल के निदेशक डॉ संजीव आहूजा, अरुणा आहूजा, एकेडमी डायरेक्टर ईशा आहूजा, प्रधानाचार्य योगेश श्रीवास्तव, डॉ राम कैलाश यादव, श्रीमती बत्रा, राजीव गुप्ता के अलावा समस्त स्टाफ मौजूद था। कार्यक्रम के अंत में प्रबंधक निदेशक डॉ एके आहूजा ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन पूजा कपूर और नवीन मिश्रा ने किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन