
–चेयरमैन, वाईस चेयरमैन व ब्लाक समिति सदस्य अपने वार्डों में करवाये विकास कार्य:महीपाल ढांडा
भास्कर समाचार सेवा पानीपत ।पानीपत ब्लॉक समिति के बीडीपीओ कार्यालय में हुए चुनाव में दीपक राणा ददलाना को चेयरमैन और अमिता योगेंद्र बडौली को वाईस चेयरमैन चुना गया। वहीं नवनिर्वाचित चेयरमैन दीपक राणा ददलाना और वाईस चेयरमैन अमिता योगेंद्र बडौली अपनी जीत के बाद पानीपत ग्रामीण विधायक महीपाल ढांडा से आशीर्वाद लेने के लिए उनके एल्डिको स्थित आवास एवं कार्यालय पर पहुंचे। हालांकि चेयरमैन के अलावा ब्लाक समिति की वाईस चेयरमैन सहित 16 सदस्य भी विधायक आवास पर पहुंचे। विधायक महीपाल ढांडा ने चेयरमैन दीपक राणा, वाईस चेयरमैन अमिता योगेंद्र बडौली और सभी ब्लाक समिति सदस्यों को जीत पर बधाई दी। विधायक महीपाल ढांडा ने चेयरमैन, वाईस चेयरमैन व अन्य सभी ब्लाक समिति सदस्यों को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी। विधायक महीपाल ढांडा ने कहा कि सभी सदस्य अपने-अपने वार्ड में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य करवाये और वे भी विकास कार्यों में कोई कमी नहीं रहने देंगे। बता दे कि शनिवार को सुबह चुनाव होने से पहले दीपक राणा अपने सभी 16 ब्लाक समिति सदस्यों के साथ विधायक महीपाल ढांडा के आवास पर पहुंचे थे। सभी सदस्य एल्डिको से ही विधायक के साथ मीटिंग करके एवं आशीर्वाद लेकर ब्लॉक समिति के चुनाव के लिए बीडीपीओ कार्यालय गये थे। चेयरमैन व वाईस चेयरमैन का चुनाव होने के उपरांत भी सभी सदस्य विधायक आवास पहुंचे और विधायक महीपाल ढांडा का आशीर्वाद लिया।