एक माह तक बंद रहेगी कोसी- दिल्ली स्पेशल मेमो

  • रेलवे ने कोहरे के कारण लिया
    निर्माण

भास्कर समाचार सेवा

कोसीकलां। बढ़ती सर्दी और घने कोहरे को देखते हुए दिल्ली- कोसीकला – नई दिल्ली स्पेशल (मेमो ) को 24 दिसम्बर रविवार से अगले साल 24 जनवरी तक एक माह के लिए रद्द कर दिया है। जिससे यात्रियों को असुविधा हो सकती है।
सर्दियों में कोहरे के असर अब रेलवे पर भी नजर आने लगा है। उत्तर रेलवे ने कोहरे के बढ़ने की संभावना को देखते हुए दिल्ली कोसीकलां- नई दिल्ली स्पेशल मेंमो को पूर्णतया रदद् कर दिया है। बताते चलें कि यह ट्रेन दिल्ली से सुबह 6.35 पर कोसीकलां स्टेशन आती है। जबकि रात 19.45 पर कोसीकलां स्टेशन से दिल्ली के लिए रवाना होती है। रेलवे प्रशासन ने यह ट्रेन कोसीकलां रेलवे स्टेशन से दिल्ली जाने वाले कामगारों की अधिकता के चलते संचालित की थी। अब आगामी कोहरे के मौसम के कारण ट्रेन को 25 दिसम्बर 2022 से 24 जनवरी 2023 तक पूर्णत: निरस्त करने का निर्णय लिया है। अब इस ट्रेन की सुविधा मौसम के सुधरने के बाद ही पुनः शुरू हो सकेगी। ट्रेन के रदद् होने से यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन