
भास्कर समाचार सेवा
अफजलगढ़। कोतवाली परिसर में आयोजित समाधान दिवस के दौरान छह शिकायतें दर्ज करायी गयीं। जिनमें से दो शिकायत का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
तहसीलदार धामपुर गोपेश तिवारी व सीओ अफजलगढ़ सर्वम सिंह ने समाधान दिवस के दौरान कोतवाली अफजलगढ़ में पहुंचकर फरियादियों की समस्याओं को सुनकर अधिकारियों को निस्तारण करने के आदेश दिए। तहसीलदार धामपुर गोपेश तिवारी व सीओ सर्वम सिंह के मुताबिक समाधान दिवस में फरियादियों द्वारा छह शिकायतें दर्ज करायी गयीं ।जिसमें दो का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया जबकि अन्य शिकायतें सम्बंधित अधिकारियों को सौपते हुये शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिये गये हैं। कोतवाल मनोज कुमार सिंह ने कहा कि समाधान दिवस की शिकायतों का निस्तरण शीघ्र ही कराया जायेगा और पीड़ित की हर समस्या को निस्तारण कर समाधान कराया जायेगा। इस अवसर पर क्राइम इंस्पेक्टर आरपी सिंह के आलावा कस्बा इंचार्ज अमित सिंह सिसोदिया,एसआई जीत सिंह पुंडीर,प्रधान कपिल कुमार सहित कानूनगो अफजलगढ़़ नरेन्द्र कुमार,कानूनगो सुआवाला सतीश प्रकाश,लेखपाल बेनीराम सिंह,रोहिताश चौहान, लेखपाल भूपेंद्र कुमार, जितेन्द्र प्रताप सिंह,अंशारूलहक,अनुरूद्ध,गौरव चौहान,कश्मीर सिंह राणा,ऋषिपाल सिंह,पप्पू शाह, नगेन्द्र सिंह,आसाराम सिंह,सौरभ चौहान तथा संजीव कुमार सहित अधिकांश लेखपाल मौजूद थे।