भाकियू की बैठक में किसानो के उत्पीड़न पर रोष व्यक्त, ग्रामीण क्षेत्रों के साथ आ शहरी क्षेत्र के किसानों को भी जोड़ने का आह्वान

भास्कर समाचार सेवा
किरतपुर।भाकियू ने गांव के साथ अब शहरो में रह रहें किसानों को जोड़ने का आंदोलन शुरू किया हैं। जिसके तहत किरतपुर से कार्यकर्ता बनाओ अभियान की शुरुआत की गई और संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसानों की विभिन्न समस्याओ को लेकर आंवला बरेली में होने वाली किसानों की महापंचायत को ऐतिहासिक बनाने के लिए भाकियू पदाधिकारियों ने गांव गांव व नगर नगर प्रचार शुरू कर दिया हैं इसी क्रम में मंडल अध्यक्ष बाबूराम तोमर,जिला अध्यक्ष चौधरी कुलदीप सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष पण्डित देवदत्त शर्मा ने मोहल्ला अफगानान में फाहद खान के आवास पर पंचायत कर शहर में रहने वाले किसानों को भाकियू से जोड़ने का आह्वान किया जिसके तहत युवा नेता फाहद खान ने अपने समर्थित सैकड़ों लोगों के साथ भाकियू की सदस्यता ग्रहण की।
भाकियू टिकैत के मंडल अध्यक्ष बाबूराम तोमर ने कहां कि सरकार किसान मजदूरों के हकों की अनदेखी कर रही हैं सरकार पूंजीपतियों के हाथो की कठपुतली बन गई हैं इसलिए गन्ना सीजन शुरू होने के 2 माह बाद गन्ना मूल्य घोषित नही किया और सिर्फ किसान हितैषी होने का नाटक कर रही हैं भाकियू इसे किसी कीमत पर बर्दास्त नही करेगी भाकियू पदाधिकारियों ने दर्जनों गांवों के साथ किरतपुर नगर के युवाओं से संपर्क कर 27 दिसंबर को आंबला में होने वाले किसानों की महापंचायत में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया।
जिला सचिव मुकेश चौधरी, युवा सदर तहसील अध्यक्ष सरदार मनप्रीत संधू ने युवाओं से भाकियू संगठन से जुड़कर अपने हकों की लड़ाई लड़ने का आह्वान किया इस अवसर पर फाहद खान के नेतृत्व में सैकड़ों युवा बुजुर्गो को संगठन की सदस्यता दिलाई गई और शीघ्र किरतपुर में कार्यकारणी बनाए जाने की घोषणा की।
पंचायत में जिला सचिव मुकेश चौधरी, सदर युवा तहसील अध्यक्ष सरदार मनप्रीत सिंह संधू, ब्लॉक सचिव मशरूर, आकाश कुमार, मोहमद इरफान, नईम चैंपियन, वहीद, अब्दुल्ला, जावेद, बॉबी कुमार, मोहित कुमार, राजीव कुमार, शमशाद, फरीद, असलम, मनुबबर, सिमेन्द्र कुमार, आदि सैकड़ों भाकियू कार्यकर्ताओं ने किसानों के शोषण को बंद करने की मांग की ओर लखनऊ पहुंचने का आह्वान किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन