
भास्कर समाचार सेवा
बिजनौर । जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना चांदपुर में आयोजित थाना समाधान दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं झारखण्डी मन्दिर स्थित अमृत सरोवर का निररीक्षण किया गया। थाना समाधान दिवस में शिकायतकर्ताओं द्वारा प्रस्तुत शिकायतों को उन्होंने गंभीरतापूर्वक सुना और प्राप्त पांच शिकायतों की जांच कराने के लिए राजस्व एवं पुलिस विभाग के कर्मचारियों की टीम गठित कर मौक़े पर भेज कर निर्धारित मानकों के अनुरूप जांच कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बिना शिकायतकर्ता की संतुष्टि के शिकायत के निस्तारण औचित्यहीन है। उन्होंने निर्देश दिए कि राजस्व से संबंधित शिकायती प्रकरणों की जांच करने के लिए राजस्व एवं पुलिस के अधिकारियों एंव कर्मचारियो मौके पर जा कर मुआयना करना सुनिश्चित करें और इस अ वसर पर शिकायतकर्ता को भी बुलाएं।
जिलाधिकारी श्री मिश्रा आज पूर्वान्ह में पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह के साथ चांदपुर थाने में आयोजित थाना समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दे रहे थे।
उन्होंने कहा कि शिकायतों को पूर्ण गुणवत्ता एवं समयबद्वता के साथ निस्तारण करना विभागीय अधिकारियो के दायित्वों में शामिल है, अतः सभी अधिकारी आईजीआरएस पोर्टल एवं कार्यालयों में प्राप्त होने वाली शिकायतों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ निस्तारित करना सुनिश्चित करें और यदि किसी कारणवश उक्त शिकायत का समाधान किया जाना सम्भव न हो सके तो उस सम्बन्ध में शिकायतकर्ता को उसका कारण बताते हुए अवगत कराया जाए। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता की संतुष्टि के बिना किसी शिकायत का निस्तारण स्वीकारीय नहीं होगा।
जिलाधिकारी श्री मिश्रा द्वारा तहसील चांदपुर में स्याऊ स्थित झारखण्डी में जिला पंचायत विभाग द्वारा निर्मित किए जाने वाले अमृत सरोवर तालाब के सौंर्दयकरण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने जिला पंचायत विभाग जूनियर इंजीनियर को निर्देश दिए कि तालाब का सौंदर्यकरण पूर्ण मानक के आधार पर करना सुनिश्चित करें और तालाब के चारों ओर फलों एवं फूलों के पौधे रोपित करें जिससे उसकी सुन्दरता में अधिक वृद्वि हो सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि तालाब में पानी की पूर्ति के लिए भी समुचित व्यवस्था करें, जिससे तालाब में पानी की कमी न होने पाए। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा मन्दिर में जल अभिषेक भी किया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह, उप जिलाधिकारी चांदपुर रितु रानी, अवर अभियंता जिला पंचायत कपिल कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।