
भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद । शिकायत के बाद आखिरकार रेलवे ने फाटक से गुजरने वाली सड़क को सही करा दिया है। जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है
आदर्श नगर निवासी आरटीआई कार्यकर्ता मनोज शर्मा ने पूर्व में कोटद्वार मार्ग स्थित मोहल्ला जाब्तागंज में रेलवे क्रॉसिंग संख्या 2 की एप्रोच रोड तथा फाटक के बीच की रोड के बेहद खराब होने तथा रेलवे ट्रैक के सड़क से निकलने के संबंध में माननीय रेल मंत्री भारत सरकार को अवगत कराया था कि इस कारण बेहद परेशानी का सामना आमजन को करना पड़ रहा है तथा आए दिन कोई ना कोई घटना उक्त रेलवे क्रॉसिंग पर हो रही है। कई वाहन चालक इस कारण पलट भी जाते हैं तथा जनमानस का जीवन खतरे में है। शिकायत में कहा गया था कि उक्त मार्ग से बड़ी संख्या में स्कूली वाहन तथा छोटे-छोटे बच्चे साइकिल से निकलते हैं जो कि आए दिन चोटिल होते रहते हैं। इसी परिपेक्ष में बीते दिनों रेलवे विभाग ने जाब्तागंज रेलवे फाटक की बीच की सड़क को आनन-फानन में सही करा दिया है ।आरटीआई कार्यकर्ता ने फाटक के बीच की सड़क बनने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि अभी कुछ काम रह गया है और जब तक कार्य को पूर्ण नहीं किया जाता है तब तक पत्राचार जारी रहेगा।