अधिवक्ता हत्याकांड में गिरफ्तार मुख्य आरोपी के परिजनों ने निष्पक्ष जांच को नगर विधायक को दिया ज्ञापन

भास्कर समाचार सेवा फ़िरोज़ाबाद-अधिवक्ता हत्याकांड में गिरफ्तार हुए मुख्य आरोपी धर्मसागर के परिजन नगर विधायक के शिव नगर स्थित कार्यालय पहुँचे जहां उन्होंने उक्त आरोपी धैवता को निर्दोष बताते हुए मुख्यमन्त्री को संबोधित ज्ञापन जिसमें निष्पक्ष जांच सीबीआई व सीबीसीआईडी द्वारा कराने को लेकर नगर विधायक को दिया।

ज्ञापन में भीम नगर गली नम्बर तीन थाना दक्षिण क्षेत्र निवासी मुख्य आरोपी धर्म सागर की मां शारदा देवी द्वारा कहा गया है कि अधिवक्ता शिवशंकर दुबे हत्या मामले में उनके बेटे व धेवते का गलत नाम दिया गया एफआईआर में दिए गए समय लगभग साढ़े आठ बजे चुनाव के जन सम्पर्क में उपस्थित थे। दोनों हत्या के समय से पहले ओमप्रकाश गुप्ता पार्क में टहल रहे थे। जो वहां नीतू सिंह पत्नी पुष्पेंद्र सिंह के सीसीटीवी में कैद है। इसके साथ ही मुकदमे में नाम निकलवाने और मामले की जांच सीबीआई व सीबीसीआईडी, किसी उच्च अधिकारी से निष्पक्ष कराने की गुहार लगाई हैज़ इस संबंध में नगर विधायक को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन