मनीष गुप्ता/
औरैया। थाना एरवाकटरा क्षेत्र के एक गांव में एक महिला ने ककोर मुख्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक को एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमें उसने गांव के ही 2 लोगों पर सपा को वोट नहीं देने पर घर में घुसकर गाली गलौज कर मारपीट करते हुए छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने मामले की रिपोर्ट लिखाए जाने की गुहार लगाई है।
थाना क्षेत्र के एक गांव में ग्राम एक महिला ने पुलिस अधीक्षक हरीश चंदर को शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए कहा है कि बीती 19 मई को हुए लोकसभा चुनाव में उसने अपनी मर्जी से एक पार्टी को वोट दिया था जबकि गांव के ही दो लोग उससे उसकी मर्जी के खिलाफ अपने पक्ष में वोट देने को कह रहे थे। ऐसा नहीं करने पर वह लोग उसके घर में घुस आये और उसके व उसकी बेटी के साथ मारपीट करने लगे।
उसके व पुत्री के चिल्लाने पर मुहल्ले के लोग आ गये जिस पर वह लोग गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये। पीड़िता ने इस आशय की रिपोर्ट लिखाने के लिए थाने में तहरीर दी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।