भाकियू ने किसानों की समस्याओं को लेकर बैरीकेटिंग तोड कलेक्ट्रेट में डाला डेरा

शहजाद अंसारी
बिजनौर। भाकियू ने किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर अपनी पूर्व घोषित महापंचायत के तहत कलेक्ट्रेट में डेरा डाल दिया है। भाकियू इस महापंचायत के लिए कई दिनों से जनसंपर्क में लगी हुई थी। महापंचायत में हजारों किसान अपने पशुओं, खाद्यान्न सामग्री सहित वाहनों से कलेक्ट्रेट पहुंच चुके हैं।

भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष दिगम्बर सिंह ने किसानों की समस्याओं को लेकर 27 मई को कलेक्ट्रेट में महापंचायत का ऐलान किया था। महापंचायत की घोषणा के बाद भाकियू ने व्यापक जनसंपर्क किया तथा दो दिन पूर्व रसीदपुर गढ़ी में महापंचायत को लेकर रणनीति बनाई। जिसके तहत बिजनौर तथा आसपास के जनपदों से हजारों की संख्या में किसान ट्रेक्टर-ट्राली तथा अन्य वाहनों से कलेक्ट्रेट में जमा होने शुरू हो गए। प्रशासन ने किसानों को बैरीकेटिंग लगाकर नुमाइश ग्राउंड पर रोकने का प्रयास किया, लेकिन किसानों ने उसे तोड़ते हुए कलेक्ट्रेट में अपना कब्जा कर लिया। भारतीय किसान यूनियन के मीडिया प्रभारी संदीप त्यागी ने बताया कि किसानों के विलम्बित भुगतान, किसानों पर हुए झूठे मुकदमें, प्रशासन की गुंडादर्गी तथा कोतवाली देहात थाने से चोरी हुए ट्रैक्टर को वापस दिलाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर महापंचायत आयोजित की है।

 

भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी भाकियू जिलाध्यक्ष तथा तीनों मंडल अध्यक्ष भी कलेक्ट्रेट पहुंचे। भाकियू ने बताया कि मांगों को पूरा किए जाने तक महापंचायत जारी रहेगी। महापंचायत में भाकियू जिलाध्यक्ष दिगम्बर सिंह, रामऔतार, प्रमोद कुमार, अतुल कुमार विजेंद्र सिंह, कुंवरपाल सिंह, दीपक तोमर, संदीप त्यागी आदि मुख्य रुप से मौजूद रहे।