पश्चिम रेलवे को फिल्मों की शूटिंग से नवंबर, 2022 तक हुआ 1.21 करोड़ रुपये का राजस्व

मुंबई (हि.स.)। पश्चिम रेलवे ने इस वित्तीय वर्ष में नवंबर, 2022 तक अपने विभिन्न परिसरों और रेल डिब्बों को फिल्मों की शूटिंग के लिए देकर 1.21 करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व अर्जित किया है। पश्चिम रेलवे ने पिछले वित्तीय वर्ष 2021-22 में 67 लाख रुपये का राजस्व अर्जित किया था, जबकि वर्ष 2019-20 में यह 1.05 करोड़ रुपये और वर्ष 2018-19 में 1.30 करोड़ था।

वित्तीय वर्ष 2022-23 में नवंबर, 2022 तक पश्चिम रेलवे के विभिन्न स्थानों पर आठ फीचर फिल्मों, तीन वेब सीरीजों, एक विज्ञापन, सामाजिक जागरुकता के दो वृत्तचित्रों और एक टीवी धारावाहिक सहित कुल 15 फिल्मों की शूटिंग की गई है। पिछले दो वर्षों के दौरान विभिन्न फिल्म निर्माताओं और प्रोडक्शन हाउस ने पश्चिम रेलवे के विभिन्न स्थानों पर लगभग 34 फिल्मों की शूटिंग की।

गत वर्षों में पश्चिम रेलवे लंच बॉक्स, हीरोपंती 2, गब्बर इज बैक, एयरलिफ्ट, पैडमैन, रा.वन, फैंटम, एक विलेन रिटर्न्स, ये जवानी है दीवानी, राधे, लक्ष्मी बॉम्ब, काई पो चे, आत्मा, घायल रिटर्न, कमीने, हीरोपंती, हॉलिडे, थुपकी (तमिल फिल्म), डी-डे, शेरशाह, बेल बॉटम, ओएमजी 2 और गुजराती फिल्म कच्छ एक्सप्रेस एवं लोचा लापसी तथा मराठी फिल्म आपदी थपड़ी जैसी कई प्रतिष्ठित और ब्लॉकबस्टर फिल्मों की गवाह बनी है। कई वेब सीरीज़ जैसे एक्स-रे, अभय 2, ब्रीथ इनटू द शैडोज़, डोंगरी टू दुबई आदि और केबीसी प्रोमो भी पश्चिम रेलवे के विभिन्न स्थानों पर शूट किए गए।

सिनेमा प्रेमियों के मानस पटल पर अंकित हुए स्थानों में मुंबई सेंट्रल टर्मिनस स्टेशन, चर्चगेट मुख्यालय और स्टेशन भवन, साबरमती स्पोर्ट्स ग्राउंड, गोरेगांव स्टेशन, जोगेश्वरी एटी (यार्ड), लोअर परेल वर्कशॉप, कांदिवली एवं विरार कारशेड, केल्वे रोड, पारडी रेलवे स्टेशन, कालाकुंड रेलवे स्टेशन, पातालपानी रेलवे स्टेशन, मुंबई सेंट्रल और वलसाड के बीच चलती ट्रेन तथा गोरेगांव में ईएमयू ट्रेन की शूटिंग शामिल है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन