गुरु गोविंद सिंह के साहबजादों और माता गुजर कौर की याद में निकाली गई प्रभात फेरी

भास्कर समाचार सेवा

शिकोहाबाद- नगर में गुरु गोविंद सिंह जी के छोटे साहिबजादों को श्रद्धांजलि एंव उनके साहस, शौर्य और बलिदान के प्रतीक याद करते हुए, सिख समुदाय द्वारा उनकी शहादत में नगर स्थित गुरुद्वारे में सप्ताह भर कार्यक्रम चलाए गए, और आर्थिक समुदाय के लोगों द्वारा आज सुबह 8 बजे से एक प्रभातफेरी का आयोजन किया गया, प्रभात फेरी नगर के दोनों बाजार होते हुए बड़े बाजार गुरुद्वारा पर समापन हुआ, प्रभात फेरी का नगर के गणमान्य लोगों द्वारा जगह जगह प्रभात फेरी में चल रहे सिख समुदाय के लोगों का माला शॉल से उनका स्वागत सम्मान एंव उनके स्वल्पाहार चाय समोसे नमकीन पानी मिठाई आदि खाद्य पदार्थों की व्यवस्था की, नगर के स्टेट बैंक चौराहे के पास नगर के वरिष्ठ समाजसेवी वरुण सिंघल अप्पू सिंघल एवं उनके सहयोगियों द्वारा प्रभात फेरी का जोरदार स्वागत सम्मान किया गया, एवं स्वल्पाहार के साथ प्रभात फेरी को आगे के लिए विदा किया, तो वही जनपद के वरिष्ठ समाजसेवी भाजपा व्यापार लघु प्रकोष्ठ के सह संयोजक राजीव गुप्ता एवं अपने सहयोगी प्रिंस जैन अरुण गुप्ता आलोक अग्रवाल सुनील जैन मोहित जैन विपिन अग्रवाल द्वारा नगर स्थित जैन कचौड़ी भंडार पर प्रभात फेरी का माला सोल के साथ स्वागत सम्मान तदोपरांत जैन कचौड़ी भंडार पर लड्डू इमरती समोसे पानी आदि प्रभात फेरी में चल रहे सिख समुदाय के लिए अपने हाथों से भेंट करते नजर आए, नगर के लोगों द्वारा इस तरह के कार्य की सराहना भी की गई, वही जनपद की वरिष्ठ समाजसेवी राजीव गुप्ता ने कहा कि शहीदी सप्ताह हमारी सिख परंपरा के लिए भावों से भरा जरूर है लेकिन इससे आकाश जैसी अनंत प्रेरणा जुड़ी हैं. शौर्य की पराकाष्ठा के समय आयु मायने नहीं रखती. दस गुरुओं का योगदान क्या है. वही सुल्पाहार के दौरान नगर के वरिष्ठ समाजसेवी परम सिंघल कहा कि एक ओर मजहबी उन्माद और दूसरी ओर सब में ईश्वर देखने वाली उदारता. इस सबके बीच एक ओर लाखों की फौज और दूसरी ओर अकेले होकर भी निडर वीर साहिबजादे यह साहिबजादे किसी से डरे और झुके नहीं. यह अतीत हजारों वर्ष पुराना नहीं है. यह सब कुछ इसी देश की मिट्टी पर केवल 3 सदी पहले हुआ. एक ओर धार्मिक कट्टरता और उस कट्टरता में अंधी मुगल सल्तनत और एक ओर ज्ञान और तपस्या में तपे हुए हमारे गुरु, भारत के प्राचीन मानवीय मूल्यों को जीनें वाली परंपरा हैं, इस मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी शिकोहाबाद के सदस्य महेंद्र सिंह इंद्रजीत सिंह सुरेंद्र सिंह हरचरन सिंह उर्फ चन्नी अवतार सिंह हरभजन सिंह प्रितपाल सिंह सोनी गंभीर सुरेंद्र सिंह रिंकू कुलदीप सिंह जसविंदर सिंह अमरजीत सिंह मनदीप सिंह जसप्रीत सिंह भूपेंद्र सिंह कमलजीत सिंह आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन