
भास्कर समाचार सेवा फ़िरोज़ाबाद। शहर के गांधी पार्क चौराहा स्थित किड्स कॉर्नर स्कूल में आयोजित वार्षिकोत्सव में बच्चो ने दी एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दीं।
बताया गया 2019 के बाद अब आकर शहर के किड्स कॉर्नर स्कूल में भव्य वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चो ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी, महारास, रक्तवीर जैसे नाटक मंचन देख अभिभावक दांतो तले उंगलियां दबाने पर मजबूर हो गए, प्रबंधक मयंक भटनागर व प्रिंसीपल रूपाली भटनागर ने समय समय पर कार्यक्रम के दौरान बच्चो का प्रोत्साहन भी किय्या।
