
भास्कर समाचार सेवा
एत्मादपुर_ एत्मादपुर कस्बे में सरकार की मंशा के अनुरूप पॉलिथीन जब्ती करण अभियान को लेकर तहसील से लेकर नगर पालिका प्रशासन भी चौकन्ना नजर आया। जिससे बाजार के व्यापारियों और दुकानदारों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में दुकानदार पॉलिथीन को लेकर गंभीर दिखे। साथ में बुलडोजर को देख अतिक्रमणकारियों के भी कान खड़े हो गए। बाजार में राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई। जिससे खरीददारों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
बृहस्पतिवार को तहसील और पालिका प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई कस्बे के विभिन्न मार्गों और बाजार में पॉलिथीन अभियान को लेकर दुकानों पर छापेमारी की गई। पॉलिथीन जप्त कर अभियान कस्बे के बरहन रोड, आंबेडकर पार्क, लाल डिग्गी, सब्जी मंडी चौराहा, मेन बाजार तकिया चौराहा इत्यादि क्षेत्रों में पुलिस प्रशासनिक और पालिका टीम ने छापेमारी कर दो दर्जन से अधिक पॉलिथीन प्रयोगकर्ता दुकानदारों के चालान काटकर 12 हजार रूपये की वसूली की गई।
तहसील प्रशासन टीम में नायब तहसीलदार अजय कुमार शर्मा ने बताया कि सरकार की मंशा के अनुरूप पॉलिथीन जब्ती करण को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही बाजार में अतिक्रमणकारियों को मद्देनजर रखते हुए बुलडोजर और ट्रैक्टर ट्रॉली प्रयुक्त व्यवस्था के लिए साथ चल रही हैं। मौके पर फुटपाथी दुकानदारों को नसीहत देकर उनके अतिक्रमण को हटाया गया।
वहीं, एत्मादपुर नगर पालिका परिषद अधिशासी अधिकारी रवि कुमार यादव ने बताया कि पॉलिथीन जब्ती करण अभियान माह की पिछली 27 से लेकर 30 तारीख तक चलाया जाएगा। पॉलिथीन अभियान में छापेमारी के दौरान करीब 3 किलो पॉलिथीन जप्त की गई। उसके बाद दुकानदारों के चालान भी काटे गए।
इस दौरान, थाना प्रभारी निरीक्षक सर्वेश कुमार, कस्बा इंचार्ज ललित कुमार भाटी, एस. आई.शिशुपाल सिंह पालिका प्रशासन से शमीम अहमद ,विशाल कुमार कुलश्रेष्ठ, सुभाष बघेल, गोविंद कुमार शर्मा, कमल सिंह आदि की मौजूदगी रही।