टी0आई0 ने चालकों को दी हिदायत, ऑटो में नही बजेगा म्यूजिक, कटेगा चालान

  • मेरठ रोड से अस्थाई ऑटो पार्किंग हटाने के भी दिए निर्देश

भास्कर समाचार सेवा
हापुड। यातायात प्रभारी ने ऑटो रिक्शा चालक को यातायात के नियम सिखाते हुए ऑटो में म्यूजिक न बजाने की हिदायत दी। साथ ही सड़क से अस्थाई ऑटो पार्किंग हटाने के भी निर्देश दिए।
बता दें कि ट्रैफिक इंस्पेक्टर मनु चौधरी यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए ऑटो रिक्शा चालकों को जाम न लगने पाए इस लिए सहयोग करने के समय समय पर निर्देश दिए जाते है। उन्होंने ऑटो रिक्शा चालकों को सख्त हिदायद देते हुए कहा कि जीवन अनमोल है, आपका भी सामने वाले का भी, इसको ध्यान में रखते हुए सर्दी का मौसम है, धुंध पड़ रही है, आप सभी लोग अपने-अपने ऑटो में रिफ्लेक्टर टेप लगवा ले, ऑटो को स्पीड कंट्रोल में चलाएं, साथ ही ट्रैफिक इंस्पेक्टर मनु चौधरी ने ऑटो रिक्शा चालकों को चेतावनी देते हुए कहा कि शराब पीकर जो भी ऑटो चलाता हुआ मिला तो उसकी गाड़ी को सीज किया जाएगा, उन्होने कहा की कोई भी ऑटो चालक अपने ऑटो में म्यूजिक सिस्टम नहीं बजाएगा क्योंकि म्यूजिक सिस्टम चलाने से दुर्घटनाएं होने का खतरा ज्यादा बना होता है क्योंकि कोई गाड़ी पीछे से होरन बजाता है तो वह सुनाई नही पड़ता। इसलिए सभी लोग अपने-अपने ऑटो से म्यूजिक सिस्टम हटवाले जिसकी पहले ही सूचना दी जा रही है। अन्यथा गाड़ी में म्युजिक बजाने पर चालान किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि ड्राइवर सीट के पास जो फालतू सीटें हैं उनको हट वाले वहां ड्राइवर के अलावा कोई भी सवारी नहीं बैठेगी। उन्होंने जाम की स्थिति को देखते हुए कहा कि सड़क किनारे कोई भी ऑटो नहीं खड़ा होगा, सड़क किनारे बनाई गई अस्थाई ऑटो पार्किंग को हटा लिया जाए। सभी लोग मेरठ रोड फ्लाई ओवर के नीचे खड़े होगे, सड़क किनारे केवल दो ऑटो ही खड़े होंगे, अपने नंबर से ऑटो लगाएं और ले जाएं ध्यान रहे सड़कों पर जाम न लगने पाए, जिसमे सभी का साथ सहयोग जरूरी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन