
भास्कर समाचार सेवा
मुरादनगर । पुलिस ने चैकिंग के दौरान शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। उनसे कार बैटरी तंमचा व हजारों की नगदी बरामद की है। पुलिस ने प्रेसनोट जारी कर बताया कि पुलिस ने चैकिंग के दौरान हनुमान मंदिर के सामने गांव शोभापुर जाने वाले कट के पास से शातिर चोर 1. मोहित पुत्र रामपाल निवासी सक्को वाली गली मौ० बीचपटा कस्बा व थाना मुरादनगर जिला गाजियाबाद 2 – मोहन उर्फ मुन्ना पुत्र राजपाल निवासी मौ० बीचपटा करबा व थाना मुरादनगर जिला गाजियाबाद को गिरफ्तार किया गया ।जिनके कब्जे से 2 अदद बैट्री, एक अदद सेन्ट्रो कार व कुल 18400 रुपये व एक अदद तमंचा 315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद बरामद किया है। उक्त व्यक्ति शातिर किस्म के चोर हैं जिनका मुख्य पेशा टावर से चोरी, दुकाना से चोरी, वाहन चोरी करना है।