नकली दवाइयों की शिकायत पर औषधि निरीक्षक ने चेकिंग अभियान चलाकर की छापेमारी

भास्कर समाचार सेवा
मुजफ्फरनगर। जिले में केमिस्ट उद्योग के रूप में विकसित जिला परिषद मार्केट में नकली दवाइयों सहित बिना बिलिंग के मामले की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की बड़े पैमाने पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान अधिकारियों के मुताबिक काफी समय से बिना बिल के दवाइयां बेचने की शिकायतें मिल रही थी। जिसके चलते बड़े पैमाने पर छापेमारी की गई। उन्होंने कहा कि छापेमारी में यदि किसी दुकानदार के पास बिलिंग आदि ना मिला तो सख्त कार्रवाई की जाएगी, यहां तक की उनके लाइसेंस निरस्त किए जा सकते है।
शुक्रवार को सहारनपुर मंडल औषधि निरीक्षक शशि मोहन गुप्ता के निर्देशन में मंडल के तीन ड्रग इंस्पेक्टर जनपद सहारनपुर लव कुमार जनपद शामली नेहा सिंह जनपद मुजफ्फरनगर पवन शाख्या को साथ लेकर जिला परिषद ड्रग होलसेल मार्केट में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। प्रेस वार्ता के दौरान औषधि निरीक्षक सहारनपुर मंडल प्रेस को जानकारी देते हुए बताया गया कि तीनों टीमों के द्वारा अभी तक जनपद की जिला परिषद मार्केट में 7 एजेंसियों को चेक किया गया जिसमें कुछ सैंपल लिए गए जो सैंपल लिए गए उनके फार्म 35 भरे गए अगर कुछ खामियां पाई जाती हैं तो इन एजेंसियों के लाइसेंस निरस्त किए जाएंगे और अगर फार्म 35 के सापेक्ष में एजेंसी मालिक पूर्ण रूप से सही होंगे तो उनके कार्य को किसी भी तरीके से प्रभावित नहीं किया जाएगा। बाकी अभी जांच जारी है अगर कोई खामियां मिलती है तो उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन