ट्रक की टक्कर से हाईटेंशन विद्युत लाइन का तार टूट कर गिरा, सप्लाई चालू नहीं होने से भयंकर हादसा टला

भास्कर समाचार सेवा
बढ़ापुर। एक ट्रक हाईटेंशन विद्युत लाइन से टकरा गया। जिससे लाइन टूटकर नीचे गिर गई। सप्लाई चालू नहीं होने के चलते गंभीर हादसा टल गया।
कस्बे के बस स्टैंड पर बने अस्थाई रैन बसेरा के ऊपर से हाईटेंशन विद्युत लाइन गुजर रही है। लाइन पुरानी होने के चलते नीचे की ओर लटक गई है। शुक्रवार की शाम नजीबाबाद निवासी एक ट्रक चालक रैन बसेरे के पास से ट्रक को घुमाने का प्रयास कर रहा था। तभी ट्रक हाईटेंशन विद्युत लाइन से टकरा गया। जिससे लाइन टूट कर नीचे गिर गई। गनीमत रही कि उस समय सप्लाई चालू नहीं थी। वरना एक गंभीर हादसा भी हो सकता था। सूचना पर विद्युत विभाग की टीम मौके पर पहुंची और लाइन को सुचारू करने में जुट गई।