नशीले पदार्थ हमारे स्वास्थ्य को प्रभावित करते हैं और परिवार की अवनति का कारण भी बनते हैं: अवनीश अग्रवाल

भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद। महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखंड विश्वविद्यालय, बरेली द्वारा दिशा-निर्देशित अवैध मादक पदार्थों के सेवन/दुरुपयोग की रोकथाम के लिए स्वापक नियंत्रण ब्यूरो द्वारा चलाई जा रही मुहिम “जिंदगी को हाँ – नशे को ना कहें” के संबंध में, नॉर्थ इंडिया ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेज़, नजीबाबाद के नॉर्थ इंडिया कॉलेज ऑफ हायर एजुकेशन में जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर महाविद्यालय के सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में संस्थान के प्रबंध निदेशक इंजी. अवनीश अग्रवाल ने बताया कि नशीले पदार्थों के सेवन से मनुष्य का जीवन परेशानियों से भर जाता है, ये पदार्थ हमारे स्वास्थ्य को प्रभावित करते हैं और परिवार की अवनति का कारण भी बनते हैं । नॉर्थ इंडिया कॉलेज ऑफ हायर एजुकेशन की प्राचार्या डॉ. नीलावती ने बताया कि सभी विद्यार्थियों को इस जन – जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत अपने घर, पास-पड़ोस और समाज से करनी चाहिए । विद्यार्थी, नशीले पदार्थों से होने वाली हानियों को बताकर समाज मे जन-जागरूकता लाने का काम करें । उन्होंने इस अवसर पर नशा-मुक्ति हेतु शपथ भी दिलाई तथा संबंधित वेबसाइट से प्रमाण-पत्र भी डाउनलोड करने के दिशा-निर्देश दिए ।
कार्यक्रम में उप प्राचार्य डॉ. नवनीत कुमार राजपूत, डॉ. चंचल कुमार, जसवंत सिंह, डॉ. नेहा चौहान, दीपा सिंह, शादमा परवीन, अरविन्द राजपूत, आँचल शर्मा, विष्णु दत्त शर्मा, माधव वर्मा, अरविन्द कुमार, डॉ. अनम खान, अमन शर्मा, अरविंद कुमार, सपना वर्मा व नूरी नाज़ आदि शिक्षक/शिक्षिकाएं भी उपस्थित रहे ।