
भास्कर समाचार सेवा
आगरा। चिन्मयानंद बापूजी के द्वारा होगी 532 वी श्रीमदभागवत कथा आगरा।विश्व कल्याण मिशन ट्रस्ट की आगरा इकाई द्वारा भागवत कथा के पोस्टर का विमोचन कथास्थल पी०एस० गार्डन ग्वालियर रोड, रोहता पर किया गया।
इस पोस्टर विमोचन के अवसर पर पूज्य संत चिन्मयानंद बापूजी के निजी सचिव मयंक ने बताया कि आगरा में संत चिन्मयानंद बापूजी के द्वारा श्रीमदभागवत की कही जाने वाली 532 वी कथा है।
पूज्य राष्ट्रीय संत चिन्मयानंद जी महाराज बापूजी के श्रीमुख से नववर्ष में दिनांक 1 जनवरी से 7 जनवरी 2023 तक ग्वालियर रोड स्थित पी०एस०गार्डन, रोहता पर श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण करेंगे।
विश्व कल्याण मिशन के मैनेजिंग ट्रस्टी मुरारीलाल गोयल तथा सुमन गोयल ने आगरा क्षेत्र की समस्त कथाप्रेमी जनता से अनुरोध किया है कि नववर्ष में आगरा की जनता को मिलने वाले विश्वशांति, विश्वकल्याण के सामाजिक सरोकार को आत्मसात करने की कृपा करें। सभी भक्तगण इस पावन कथा का श्रवण करें । भिक्कीलाल अग्रवाल ने बताया कि इस कथा को प्रतिदिन 1 बजे से 4 बजे तक कथास्थल पी०एस०गार्डन पर पधारकर कथा रूपी गंगा में डुबकी लगा कर अपने को धन्य करें ।
मुख्य यजमान विनोद गोयल ने बताया कि कथा में भक्तों के लिए नित्य भोजन प्रसादी के वितरण की व्यवस्था की गई है।
इस पोस्टर विमोचन के अवसर पर मीडिया प्रभारी दीपक कुलश्रेष्ठ, समाजसेवी भगवान दास बंसल, अधिवक्ता दिनेश जी, हार्दिक गोयल, योगगुरु राजीव शर्मा, रमेश बघेल, अविरल, दीपक मंगल, सतेंद्र पराशर, बंटी भाई, राकेश मंगल, वीरेंद्र चौधरी, कल्याण मंगल, रामसेवक जय भोले, मुकेश मित्तल, शुभम गोयल, अमन गोयल, संगीता गोयल, विनीता कुलश्रेष्ठ, तथा क्षेत्र के सभी सम्मानित गण उपस्थित रहे।