विवेकानंद सरस्वती शिशु मंदिर में गणित मेले का आयोजन

भास्कर समाचार सेवा
सिकंद्राबाद। नगर के पुराना जीटी रोड स्थित विवेकानंद सरस्वती शिशु मंदिर मैं शनिवार को गणित मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ प्रदीप दीक्षित ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित व फीता काटकर किया। इस दौरान छात्र छात्राओं ने गणित के स्टॉल लगाकर बच्चों व अभिभावकों को गणित के बारे में जानकारी दी। विद्यालय प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों अधिकारी अरविंद दीक्षित अध्यक्ष व प्रबंधक नवीन गुप्ता कोषाध्यक्ष जगदीश प्रसाद शिवप्रसाद प्रकाश काका अन्य सदस्यों गणित मेले का राजीव पांडे रघुवीर सिंह निर्णायक मंडल उमेश राजपाल और अन्य अध्यापकों ने छात्रों द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट कार्य का निरीक्षण किया । प्रधानाचार्य ज्योति सिंह ने अपने विद्यालय में आए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया । इस दौरान विद्यालय के सभी स्टाफ पवन कुमार पवन किशोर गुप्ता ओमवीर सिंह मनोज पांडे का विशेष सहयोग रहा । कार्यक्रम का संचालन राम प्रकाश शर्मा ने किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन