होते होते बची बड़ी घटना जब बैटरी चलित वाहन को रोडवेज बस ने मारी टक्कर

शहर के जैन मंदिर सुभाष चौराहे के पास की बताई गई पूरी घटना

गनीमत रही कि उस वक्त नहीं थी उक्त वाहन में कोई सवारी

भास्कर समाचार सेवा

फिरोजाबाद। शहर के जैन मंदिर सुभाष चौराहे के पास बैटरी से चलने वाले वाहन को सरकारी रोडवेज बस ने टक्कर मार दी जिसमें उक्त बैटरी चालक बाल बाल बच गया।

बताते चलें शहर के जैन मंदिर मुख्य सुभाष तिराहा पर एक बड़ी घटना उस वक्त होते बच गई, जब एक सरकारी रोडवेज बस ने बैट्री से चलने वाले वाहन को टक्कर मार दी, जिसमें गनीमत रही उस वक्त कोई सवारी नहीं थी बाक़ी बैट्री वाहन चालक भी बाल बाल बच गया। चालक ने बताया थोड़ा हाथ मे चोट आई है बाकी कोई नुकसान नहीं हुआ है।