
भास्कर समाचार सेवा
बिजनौर/किरतपुर।ग्राम भोजपुर मुस्लिम फंड शाखा द्वारा जरूरतमंदों को लिहाफो का वितरण किया गया।
मुस्लिम फंड शाखा परिसर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसडीएम विजय वर्धन तोमर व सीओ गजेंद्रपाल सिंह ने कहा कि गरीबों तथा जरूरतमंदों की मदद करना बहुत ही सबाब का काम है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम फंड किरतपुर की ओर से प्रत्येक वर्ष जरूरतमंदों को ठंड की ठिठुरन से बचाने के लिए गरीबों व मजबूर एवं असहाय लोगों को लिहाफो का वितरण किया जाता है। यह एक सराहनीय कार्य है। उन्होंने मुस्लिम फंड द्वारा जनहित में चलाए जा रहे अन्य कार्यों की भी सराहना की। कार्यक्रम में सदर मुस्लिम फंड साइम राजा ने मुस्लिम फंड द्वारा जनहित में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी और कहा कि भोजपुर क्षेत्र में लोगों का ऐसा ही सहयोग मिलता रहा तो क्षेत्र भोजपुर में डिग्री कॉलेज, अस्पताल की भी बहुत जल्द स्थापना मुस्लिम फंड की ओर से की जाएगी। कार्यक्रम में एसडीएम विजय वर्धन तोमर व नजीबाबाद सीओ गजेंद्रपाल सिंह ब्लॉक प्रमुख अंकित कुमार ,मुस्लिम फंड के सदर साइम राजा सहित अन्य वक्ताओं ने भोजपुर शाखा प्रबंधक कल्लू खा के कार्यों की सराहना की और कहां कि उनके प्रबंधन में शाखा निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है। कार्यक्रम में यशपाल सिंह, मुकसित खा, वेदपाल पूर्व प्रधान खेड़ी,राकेश प्रधान , यूनुस जिला पंचायत सदस्य, नसीम, अर्शी, जावेद खान, फुरकान अहमद , डॉक्टर बीरबल, खिज़र, जावेद खान ,पत्रकार कपिल रस्तोगी, पत्रकार मुसेब सिद्दीकी, विकास कुमार, पत्रकार पवन राजपूत, पत्रकार मोहमद मोहसिन, मुशर्रफ प्रधान, प्रथमा बैंक भोजपुर मैनेजर परमोद कुमार ,एहसान, आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम में मुस्लिम फंड के सेक्रेटरी हसीन उद्दीन महाप्रबंधक, अकील उद्दीन, राशिद एडवोकेट, मरगूब, अजीम आदि ने मुस्लिम फंड के कार्यों पर प्रकाश डाला। शेख जाहिद पूर्व प्रधान के संचालन में आयोजित कार्यक्रम के आयोजन में कामरान, अयूब शाह, शाकिर मलिक, सतीश कुमार ,दीपक कुमार, गजेंद्र सिंह आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।