संदिग्ध हालातो में मिला व्यक्ति का शव, हत्या की आशंका, बीती रात दोस्तो संग चली थी शराब पार्टी

थाना उत्तर क्षेत्र इंद्रपुरी झील की पुलिया के पास की घटना

पत्नी व बच्चो के मुताबिक मध्य रात्रि दो बजे खुली आँख तो कमरे में न दिखाई दिए, तब ढूढने पर पुलिस के माध्यम से चला पता

सीओ सिटी ने कहा तत्काल सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करने एवं घटना के खुलासे हेतु कई टीमों का गठन किया है

भास्कर समाचार सेवा

फ़िरोज़ाबाद-थाना उत्तर क्षेत्र इंद्रपुरी झील की पुलिया के पास एक व्यक्ति का शव मिला, जो घटनाक्रम बताया गया उसके अनुसार हत्या कर शव वहां डाला गया है। जानकारी के मुताबिक मृतक के घर कुछ दोस्त आये थे शराब पार्टी चल रही थी आपस मे, परिजनों से घर के अंदर जाने की बोल दिया था बीती मध्य रात्रि दो बजे कमरे में न मिलने पर ढूढने के दौरान व्यक्ति का शव झील की पुलिया के पास मिला।

बताया गया थाना उत्तर क्षेत्र इंद्रपुरी निवासी सुबोध पार्षद के मकान में गोस्वामी पुत्र गुलाबचंद्र अपने दो बच्चों व पत्नी के साथ किराए पर रहकर गुजर बसर कर रहा था, परिजनों के मुताबिक बीती रात कुछ दोस्त शराब लेकर आये, अंडा करी आदि बनवाकर लाये थे, परिजनों से अंदर जाने की बोल दिया, फिर आंख खुली बीती मध्य रात्रि दो बजे करीब तो सन्नाटा नजर आया सोचा सब चले गए होंगे फिर देखा कमरे में जाकर अंधेरा पड़ा था जबकि लाइट आ रही थी तब ढूढना शुरू किया फिर कहीं नहीं मिले तो पुलिस को भी सूचना दी पुलिस को शव झील की पुलिया के पास मिला, जिसे पोस्टमार्टम को जिला अस्पताल भेजा गया, पड़ोसी के मुताबिक जब इनकी पत्नी ने आवाज दी बाहर बीती रात बुलाया तब जाकर देखा तो कमरे में रक्त पड़ा था ऐसा लग रहा था किसी ने किसी को खींचा है बाकी कल इनके यहां कुछ दोस्त आये थे क्या हुआ ये इन सबको पता चलेगा। इस संबंध में सीओ सिटी हरिमोहन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पत्नी की दी गई तहरीर पर व्यक्ति की हुई हत्या में तत्काल सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करने एवं घटना के खुलासे हेतु कई टीमों का गठन किया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन