ताले तोड़कर कारोबारी के घर से लाखों की चोरी

परिवार के साथ बाहर गया था पीड़ित परिवार, तहरीर दी

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। बंद मकान के ताले तोड़कर अज्ञात चोरों ने लाखों की चोरी को अंजाम दे दिया। शनिवार को घटना की जानकारी मिलने के बाद पीड़ित व्यापारी ने लिसाड़ीगेट थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

श्यामनगर में डीके फैक्ट्री के सामने रहने वाले कारोबारी मोहम्मद इमरान ने बताया, शुक्रवार को वह अपने परिवार के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। शनिवार सुबह घर के सामने रहने वाले पड़ोसी ने उनके घर का गेट खुला देखा तो इमरान को फोन पर मामले की जानकारी दी। इमरान के कहने पर पड़ोसी ने घर के अंदर जाकर देखा तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। मामले की जानकारी मिलने के बाद इमरान आनन-फानन में मौके पर पहुंचे। घर की हालत देखकर पीड़ित ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल की जांच-पड़ताल की। पीड़ित कारोबारी ने बताया, बदमाश घर से लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात, एलईडी टीवी और कीमती सामान सहित बच्चों की गुल्लक के पैसे तक चुराकर ले गए। पीड़ित ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ चोरी की तहरीर दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन