हापुड़। पिलखुआ के परतापुर रोड पर स्थित आर0 के0 जी0 इंटरनेशनल स्कूल में समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। समर कैम्प में स्कूल ने पूल पार्टी का आयोजन किया। पूल पार्टी में प्राइमरी विंग के बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। टीचरों द्वारा बच्चों को पूल पार्टी के दौरान स्नैक्स और रेन डांस भी कराया गया जिसमें सभी बच्चों ने खुल कर मस्ती की और पानी का महत्त्व जानने के साथ-साथ गर्मियों में होने वाली बीमारियों से बचने के उपायों को भी जाना। स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ0 आराधना सिंह ने बच्चों को बताया कि किस तरह पानी का हमारे जीवन मे महत्त्व है। और आने वाले समय में हमें पानी का अभाव ना हो उसके लिये हमें अभी से पानी को बचाना होगा।
क्योंकि पानी के बिना हमारा जीवन नही चल सकता है। डॉ सिंह ने बच्चों को गर्मियों से होने वाली बीमारियों से बचाव के उपाय भी बताये। और बच्चों से तेज गर्मी से बचकर रहने के लिये कहा। पूल पार्टी में पूनम सिंह, दीपा तिवारी, मोहिनी शर्मा, शिल्पी, श्वेता, परमिंदर सिंह आदि अध्यापक उपस्थित रहे।