हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर किया पत्रकारों को सम्मानित

हापुड़। शनिवार को पिलखवा के एक गार्डन में जनपद के समस्त पत्रकार बंधुओं को  हिंदी पत्रकारिता दिवस मनाते हुए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। हिंदी पत्रकारिता दिवस के सम्मान समारोह में अप्पर पुलिस अधीक्षक राम मोहन सिंह एवं जिला सूचना अधिकारी गाजियाबाद रंजना शर्मा द्वारा सरस्वती दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई, तत्पश्चात हिन्दी पत्रकारिता पर “अर्पण” स्मारिका का विमोचन किया, इस अवसर पर समस्त पत्रकार बंधु समारोह में उपस्थित रहकर अपने अपने विचार विमर्श किया। हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर जिला सूचना अधिकारी गाजियाबाद रंजना शर्मा ने सभी पत्रकारों को हिंदी पत्रकारिता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज मैं देखती हूं पत्रकारिता दिवस जनता का एक ऐसा आईना बन गया है जो हर परिस्थिति में सही और गलत दर्शाने के लिए लोगों के साथ खड़ा है उन्होंने सभी पत्रकार बंधुओं से अपेक्षा करते हुए यह कहा कि मैं पत्रकारिता दिवस को सही मार्ग पर सही दिशा एवं उन्नति अधिक से अधिक अग्रसारित हो एवं सभी पत्रकार बंधु एकता के साथ हिंदी पत्रकारिता दिवस जैसे समारोह को को बढ़-चढ़कर आगे भी कराते रहें।
समारोह में अपर पुलिस अधीक्षक राममोहन सिंह ने पत्रकारों को हिंदी पत्रकार दिवस की शुभकामनाएं संदेश दिया।  सम्मान समारोह के मंच पर वक्ताओं के रूप में बोलते हुए वरिष्ठ पत्रकार आरिफ अंसारी एवं शक्ति ठाकुर ने सभी पत्रकार बंधुओं का धन्यवाद एवं बधाई दी। इस मौके पर अनुज कुमार, सुमत शिशोदिया, चरणजीत, गजेन्द्र राठी, अनिल कबीरा, पुष्पेन्द्रकुमार, सुनील गिरी, मौ0 ताहिर, राजेन्द्र राठी, राशिद खान, एम.नसीम, मो.समीर, मनोज अग्रवाल, अमित तयागी, ममता शर्मा, हिमांशु चौहान, आरिफ कस्सार, ओमपाल राणा, अमित अग्रवाल, नवीन गौतम, नरेश कुमार, विनित ठाकुर, राजेन्द्र सिंह, सहित सूचना विभाग हापुड़ के संदीप कुमार एवं शिव कुमार आदि जनपद के सभी पत्रकार बंधुओं को स्मृति चिन्ह एवं पटका प्रदान कर सम्मानित किया। इस मौके पर अवध गोयल, महेश अग्रवाल, सभासद प्रदीप कुमार, मनोज शर्मा जोनी, विशाल कौशिक, पंकज गर्ग, संजीव भारतद्वाज,डा.मुकेश शर्मा, पूर्व सभासद रामकुमार,वीना गोयल, विनय रूहेला, मनीष माहेश्वरी, ज्ञानेंद्र गुप्ता, मनोज गोयल नीटू आदि मौजूद रहे।