आवारा सांड ने बैंककर्मी को पटक-पटककर मार डाला, हंगामा

मेरठ-बड़ौत मार्ग पर हुई दर्दनाक घटना, रात भर सड़क पर पड़ा रहा शव

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। आवारा सांड ने बैंककर्मी को पटक-पटककर मार डाला। यह दर्दनाक घटना बीती रात्रि मेरठ-बड़ौत मार्ग पर हुई। मृतक का शव रात भर सड़क पर पड़ा रहा। सुबह लोगों ने शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया और धरना देकर बैठ गए। ग्रामीणों ने पूठखास चौकी प्रभारी को हटाने, मृतक के परिवार को मुआवजा और आवारा पशुओं को पकड़ने की मांग की।

थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के झिंझोखर निवासी 25 वर्षीय राहुल बंधन बैंक में रिलेशनशिप मैनेजर के पद पर नियुक्त थे। शनिवार को साल का अंतिम दिन होने के कारण बैंक में ईयर इडिंग के चलते क्लोजिंग थी। राहुल रात्रि 10 बजे के आस-पास बैंक से निकला। जैसे ही वह मेरठ-बड़ौत मार्ग पर पहुंचा, तभी आवारा घूम रहे दो सांड आए और बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही राहुल का संतुलन बिगड़ा और वह नीचे गिर गया। इसके बाद सांडों ने नीचे गिरे राहुल के पेट में सींग घुसा दिया और उस पटक-पटककर मार डाला। हत्या करने के बाद आवारा सांड गायब हो गए। राहुल का शव रात भर सड़क पर पड़ा रहा। सुबह होने पर ग्रामीणों ने शव देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त कराई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटनास्थल पर सांडों के पैरों के निशान और टूटा हुआ सींग मिला है।

ग्रामीणों ने मेरठ-बड़ौत मार्ग किया जाम
राहुल के साथ हादसे की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली तो कोहराम मच गया। परिजन ग्रामीणों को लेकर घटनास्थल पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। घटना से ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और मेरठ-बड़ौत मार्ग को जाम कर दिया। पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की।

सपा विधायक व भाकियू कार्यकर्ता पहुंचे मौके पर
ग्रामीणों द्वारा जाम की सूचना मिलते ही कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। रोहटा, कंकरखेड़ा, सरूरपुर व जानीखुर्द थानों की पुलिस ने स्थिति को संभाला। एसपी देहात केशव कुमार ने ग्रामीणों से वार्ता की। सपा कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्रीय विधायक गुलाम मोहम्मद और भाकियू कार्यकर्ता भी पहुंच गए। जिन्होंने आवारा पशुओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

चौकी प्रभारी ने घटना को बताया सामान्य
प्रदर्शन के दौरान पूठखास चौकी प्रभारी विजेंद्र ने इस घटना को सामान्य बता दिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने चौकी प्रभारी के खिलाफ हंगामा करते हुए उसको हटाने की मांग की। ग्रामीणों ने मृतक परिवार को मुआवजा दिलाने के भी मांग की। आलाधिकारियों के आश्वास के बाद ग्रामीण शांत हुए।

तीन साल पहले हुई थी मृतक की शादी
राहुल बंधन बैंक से पहले एचडीएफसी बैंक में जॉब करता था। फिलहाल वह एक साल से बंधन बैंक में कार्यरत था। तीन साल पहले राहुल की शादी हुई थी। वह घर में सबसे बड़ा था, उससे दो छोटी बहनें हैं। घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन