
भास्कर समाचार सेवा
धामपुर। पिछले कुछ दिनों से चल रही शीत लहर को देखते हुए प्रशासनिक एंव नगरपालिका अधिकारीयों ने नगर के प्रमुख चौराहों पर अलाव की व्यवस्था को दुरुस्त करना शुरू कर दिया है!
भीषण सर्दी को देखते हुए एसडीएम मनोज कुमार सिंह व नगर पालिका ईओ सुभाष कुमार टीम के साथ चौराहों पर लकडियों की व्यवस्था का जायज़ा लेने पहुंचे! एसडीएम ने बताया की नगर सहित ग्रामीण हलकों में रिक्शा चलाकर जीवन यापन करने वाले तथा देर रात को अपने गंतव्यों को जाने वाले लोगों को असुविधा ना हो, इसके लिए स्वयं ही चौराहों पर अलाव के लिए पहुँचाई गई लकड़ियों ओर जलने वाले अलाव की चैकिंग करने नगीना चौक, पुराना धामपुर की चुंगी, शीला टाकीज, बंसल टाकीज, रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस अड्डा, भगत सिंह चौक, फल चौक, मछली बाजार, पहाड़ी दरवाज़ा, आरएसएम तिराहा सहित कई स्थानों पर पहुंचकर अलाव की व्यवस्था को परख रहे है ! उन्होंने कहा कि हालाँकि एकाद स्थान पर लकड़ी गीली होने की शिकायत मिली है! जिसके लिए सम्बंधित व्यक्ति को सचेत कर दिया गया है। इसके साथ ही इस वयास्वस्था में ढिलाई बरतने वालो, लकड़ी की मात्रा में हेरा फेरी करने वालो को चेतावनी देते हुए कहा की जनहित के इस कार्य में कोई भी कोताही बरतने वालो को किसी भी प्रकार से बख्शा नही जायगा।