‘आप’ ने शुरू किया आरक्षण बचाओ-लोकतंत्र बचाओ आंदोलन: अकुंश

जिला अध्यक्ष ने जिला प्रशासन के माध्यम से राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। नगर निकाय चुनाव में पिछड़ा वर्ग आरक्षण में सरकार द्वारा की गई हेरा फेरी के ख़िलाफ़ आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष अकुंश चौधरी की अगुवाई में आरक्षण बचाओ-लोकतंत्र बचाओ आंदोलन किया गया। जिला अध्यक्ष ने जिला प्रशासन के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा।

जिला अध्यक्ष अकुंश चौधरी ने कहा, आम आदमी पार्टी ने पिछड़ों को उनका संवैधानिक हक दिलाने के लिए यह आंदोलन किया है। भारतीय जनता पार्टी अपनी मानसिकता, विचारधारा और अपने कर्मों से पिछड़ों, दलितों और शोषितों की विरोधी है। नगर निकाय के चुनाव पर आए हाईकोर्ट के फैसले से फिर एक बार साबित हो गया है कि भारतीय जनता पार्टी पिछड़ों के खिलाफ हैं। पिछड़ों के आरक्षण के खिलाफ हैं और पिछड़ों को उनका हक देने के खिलाफ है। आदित्यनाथ की सरकार ने ऐसा गड़बड़ आरक्षण किया, जिसको हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया। हाईकोर्ट ने स्पष्ट कह दिया कि अगर सही प्रक्रिया से आरक्षण लागू किया जाएगा तो आरक्षण के साथ चुनाव होगा, लेकिन अगर सही प्रक्रिया किए बिना आरक्षण किया तो बिना आरक्षण के नगर निकाय के चुनाव होंगे। उन्होंने कहा कि इस नगर निकाय चुनाव में भाजपा सरकार ने जानबूझकर सर्वे में गड़बड़ी कराई। इसके खिलाफ सोमवार को आम आदमी पार्टी शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन किया।

चरणबद्ध तरीके से बड़े स्तर पर आंदोलन करेगी ‘आप’
कहा, अगर सरकार ने सही तरीके से सर्वे करके नगर निकाय चुनाव में आरक्षण को लागू नहीं किया तो आने वाले समय में आम आदमी पार्टी चरणबद्ध तरीके से बड़े स्तर का आंदोलन करेगी। इस मौके पर एसके शर्मा, मनोज शर्मा, मोहम्मद तोसिफ हनीफ, सलीम मंसूरी, जूही त्यागी, आस मोहम्मद, मुकुल पाल, दीपक वर्मा, यासमीन सैफी, विक्रम पाल, निशांत कुमार, भूप सिंह, विनोद कुमार, शहजाद सैफी आदि मौजूद रहें।