
भास्कर समाचार सेवा
शिकोहाबाद में एक सेवानिवृत फौजी ने एक युवक को घर में बुलाकर जान से मारने की नीयत से सिर में फायर कर दिया। जिससे सिर में छोटा सुराग हो गया है। परिजन घायलावस्था में युवक को अस्पताल लेकर आए। इमरजेंसी में तैनात स्टाफ ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
थाना क्षेत्र की आगरा गेट चौकी क्षेत्र के मोहल्ला शंभूनगर में विकास पुत्र राकेश शर्मा परिवार के साथ रहता है। आरोप है कि शनिवार को शाम चार बजे के करीब वह अपने घर के बाहर खड़ा था। तभी रिटायर्ड फौजी ने उसे अपने घर पर बुलाया और उसके सिर पर तमंचा रख कर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। गोली उसके सिर में लग गई। गोली लगते ही युवक खून से लथपथ हो गया। चीख पुकार सुन कर मोहल्ले के लोग एकत्रित हो गए।
परिजन घायल युवक को लेकर अस्पताल आए। इमरजेंसी में तैनात स्टाफ ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल को फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज भेज दिया। इमरजेंसी में तैनात स्टाफ के अनुसार, युवक के सिर में छोटा सा सुराग है और स्थान फूला हुआ है। कयास लगाया जा रहा है कि गोली उसमें फंसी हुई है। युवक के गोली लगने की जानकारी होते ही चौकी प्रभारी उप निरीक्षक महेंद्र सिंह ,पुष्पेंद्र सिंह और अंकित मलिक मौके पर पहुंच गए।
युवक का बयान लेकर उसे फिरोजाबाद के जिला अस्पताल रेफर करा दिया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक हरवेंद्र मिश्रा ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। मामले की जांच की जा रही है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी।