भू माफियाओं से कब्जा मुक्त कराई गई भूमि का निरीक्षण कर एसडीएम ने पालिका कर्मियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

भास्कर समाचार सेवा
अफजलगढ़। एक सप्ताह पूर्व डीएम उमेश मिश्रा के आदेश पर एसडीएम धामपुर द्वारा पालिका की करोड़ों रुपए की भूमि को भूमाफियाओं से कब्जा मुक्त कराई गई भूमि का एसडीएम धामपुर मनोज कुमार सिंह ने निरीक्षण करके पालिका कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। शनिवार को कालागढ़ अफजलगढ़ मार्ग पर स्थित नचना नदी के समीप एसडीएम धामपुर मनोज कुमार सिंह ने नचना नदी के समीप पहुंच कर एक सप्ताह पूर्व भू माफियाओ से कब्जामुक्त कराई गई भूमि पर नगर पालिका अफजलगढ़ की ओर से अपना बोर्ड लगा दिया गया है। इस दौरान एसडीएम मनोज कुमार सिंह ने ईओ कौशल कुमार सहित पालिका कर्मियों के साथ पहुंचे और चार बीघा भूमि का निरीक्षण किया। इसके बाद भूमि की हदबंदी का निरीक्षण किया तथा मौके पर मौजूद ईओ कौशल कुमार तथा अन्य पालिका कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। वहीं कब्जामुक्त भूमि की लगातार निगरानी करने की बात कही। इस अवसर पर ईओ कौशल कुमार के आलावा संजीव अग्रवाल, लेखपाल बेनी राम सिंह, बृजमोहन, रोबिन अग्रवाल,साबिर हुसैन,शादाब अंसारी,फराहीम, इस्माइल तथा मुशर्रफ अली आदि उपस्थित रहे।