
ऐतिहासिक होगा सम्मेलन:रजनीश कुमार
भास्कर समाचार सेवा
बिजनौर।राज्य विद्युत परिषद प्राविधिक कर्मचारी संघ की आगामी 29 जनवरी को मेरठ में होने वाले एनपीएस एवं निजीकरण भारत छोड़ो महासम्मेलन की सफलता को लेकर सिंचाई विभाग में स्थित फिल्ड हॉस्टल में जिलाध्यक्ष लौकेन्द सिंह की अध्यक्षता एव अटेवा मंडलाध्यक्ष रजनीश कुमार के संचालन में बैठक आयोजित हुई। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रहास सिंह ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली का संघर्ष किसी एक विभाग या शिक्षक एवं कर्मचारी का नहीं बल्कि ये संघर्ष प्रत्येक विभागीय शिक्षक एवं कर्मचारी का है आगामी 29 जनवरी को राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के नेतृत्व में पेंशन विहीन शिक्षक एवं कर्मचारी बड़े आंदोलन का आगाज करेंगे। संघर्ष के बदौलत पांच राज्यों में पुरानी व्यवस्था को हासिल किया गया। हिमाचल प्रदेश सरकार की पुरानी पेंशन की घोषणा से देश के पेंशन बहाली के आंदोलन को ताकत देने का काम किया है। विद्युत पश्चिमांचल के उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने कहा कि पुरानी पेंशन का संघर्ष शिक्षक एवं कर्मचारी एकजुट होकर कर रहे हैं, जो पुरानी पेंशन बहाली तक जारी रहेगा। राज्य विद्युत परिषद प्राविधिक कर्मचारी संघ के मंडलाध्यक्ष हेमराज सिंह ने कहा कि अटेवा पुरानी पेंशन बहाली के लिए दृढ़ संकल्पित है।राज्य विद्युत परिषद प्राविधिक कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष लौकेन्द्र सिंह ने कहा कि पुरानी पेंशन बुढ़ापे का सहारा है जिसके लिए अटेवा पुरानी पेंशन बहाली के संघर्ष को ईमानदारी से करने करने का काम किया है। अटेवा के संघर्ष की बदौलत पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा राष्ट्रव्यापी बना है। अटेवा के इस संघर्ष में पावर कारपोरेशन का प्रत्येक कर्मचारी कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़ा है। मंडलाध्यक्ष रजनीश कुमार ने कहा कि 29 जनवरी का महासम्मेलन एतिहासिक होगा।डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोशिएशन बिजनौर के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार रवि ने कहा कि पुरानी पेंशन शिक्षकों एवं कर्मचारियों के भविष्य की सुरक्षा के साथ साथ देश की अर्थव्यवस्था की सुरक्षा होगी। एरिगेशन मिनिस्टीरियल एसोसिएशन जिला मंत्री व जिला प्रवक्ता रविश कुमार ने कहा कि अटेवा पुरानी पेंशन बहाली का संघर्ष केंद्र सरकार को समझना होगा। अटेवा के इस संघर्ष में हम साथ है। सिंचाई संघ के जिलाध्यक्ष एवं अटेवा जिला सह संयोजक सूरवीर ने कहा कि पुरानी पेंशन संवैधानिक हक है। 29 जनवरी के महासम्मेलन में जनपद का प्रत्येक शिक्षक एवं कर्मचारी प्रतिभाग करेंगे। बैठक में खड़क सिंह, मिथलेश वर्मा, मुजफ्फर इस्लाम, शरद कुमार, दीपक कुमार, अंकित सिंह, नरोत्तम सिंह, विपिन कुमार, नितिन कुमार, विपुल कुमार ,अरुण कुमार, मिंटू कुमार, अंकित चिंकारा ,सत्यपाल सिंह, ओमप्रकाश सिंह आदि ने संबोधित किया।