विधायक के नेतृत्व में किया गया दिव्यांग जन सेवा कैंप का आयोजन

स्पार्क मिंडा फाउंडेशन के चिकित्सकों ने 150 पात्रों दी स्वीकृति
भास्कर समाचार सेवा
सिकंदराबाद। स्थानीय भाजपा विधायक के नेतृत्व में दिव्यांग जन सेवा कैंप का आयोजन किया गया जिसमें स्पार्क मिंडा फाउंडेशन के सहयोग से दिव्यांग जनों का पंजीकरण कर 150 पात्रों को चिन्हित किया गया।
शनिवार को नगर के मैरिज होम में स्थानीय भाजपा विधायक लक्ष्मी राज सिंह के नेतृत्व में दिव्यांग जन सेवा कैंप का आयोजन किया गया ।जिसमें स्पार्क मिंडा फाउंडेशन के सहयोग से दिव्यांग जनों का पंजीकरण किया गया ।फाउंडेशन के द्वारा दिव्यांग जनों को बैसाखी ,कैलिपर , किर्तिम हाथ,व्हीलचेयर कृतिम पैर,स्टीक, वाकर,कान की मशीन व यूडी आईडी पंजीकरण रोजगार उद्यमिता के अवसर एवं कौशल विकास जैसी सुविधाएं देने के लिए पंजीकरण का आयोजन किया गया। विधान सभा सिकंदराबाद से लगभग 17 सौ नागरिकों को सूचना देकर डॉक्टरों द्वारा दिव्यांग जनों की जांच कर 150 पत्रो का पंजीकरण किया गया। पात्र व्यक्तियों को 2 फरवरी को बस द्वारा नोएडा ले जाकर लाभ दिया जाएगा । कैंप में चिकित्सकों एवं भाजपा पदाधिकारियों ने बढ़-चढ़कर सहयोग किया। पंजीकरण कैंप में विधानसभा संयोजक अभिनव ठाकुर का विशेष सहयोग रहा ।इस मौके पर पूर्व नगर अध्यक्ष पिंकी वोहरा,नरेंद्र सैनी ,मोहन सैनी ,सुभाष चंद भाटी ,पीतांबर प्रजापति ,धर्मेंद्र चौधरी ,अरुण प्रजापति ,उज्जवल ,नितिन सनी ,अंकित ,एकांत ,प्रेम राणा समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।