
एक व्यापारी के सुबह 8:30 दूसरे के साय 7:00 बजे घर में घुसा संदिग्ध
भास्कर समाचार सेवा
सिकंदराबाद। नगर के मुख्य बाजारों में सरे आम दो रोज में दो व्यापारियों के घर में संदिग्ध युवक के घुसने से दहशत का माहौल है पुलिस संदिग्ध की तलाश में जुट गई है।
नगर के मेन बाजार वैद्य वाड़ा में राजू पुत्र श्री किशन शर्मा की भगवती केक के नाम से दुकान है साथ ही पीछे उनका आवास है ।शुक्रवार की शाम करीब 7:00 बजे एक संदिग्ध युवक उनके घर में घुस आया राजू की पुत्री द्वारा किसी का घर में घुसने का आभास होने पर आवाज लगाई तो संदिग्ध छत की ओर दौड़ कर पीछे की तरफ दीवार से कूदकर फरार हो गया ।इसकी सूचना सिकंदराबाद पुलिस को दी गई सूचना पर प्रभारी निरीक्षक राजपाल तोमर मय फोर्स के मौके पर पहुंचे और संदिग्ध की तलाश में जुट गए लेकिन कोई विशेष जानकारी नहीं मिलने से सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। बताते के कि सिकंदराबाद में बुधवार को भी एक इसी प्रकार की घटना घटित हुई थी जो नगर के बड़ा बाजार स्थित हरिओम पंसारी के मकान में सुबह 8 बजे एक संदिग्ध युवक घर में घुस आया और घर में मौजूद महिला का तकिए से मुंह दबाने का प्रयास किया विरोध करने पर संदिग्ध के पैर उखड़ गए और वह फरार हो गया ।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन अभी संदिग्ध युवक की कोई पुख्ता जानकारी नहीं जुटा पाई है। नगर में सरेआम 2 दिन में 2 व्यापारियों के संदिग्ध के मकान में घुसने से व्यापारियों में दहशत का माहौल है और यह चर्चा का विषय बना हुआ है।