
भास्कर समाचार सेवा सहारनपुर। नानौता में स्टेट बैंक कॉलोनी में श्री सिद्ध बाबा आई क्लीनिक पर नगर विकास मोर्चा के संयोजक डॉक्टर एन सी शर्मा के नेतृत्व में निशुल्क नेत्र जाँच सम्बन्धित केम्प का आयोजन किया गया,जिसका उद्घाटन गंगोह विधायक किरात चौधरी ने किया, इस कैम्प में करनाल से आये वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक डॉक्टर निखिल सचान ने अपने सहयोगी डॉक्टर संजीव कुमार व विनम्र लूथरा के साथ मरीज़ों की आंखों की जाँच की ,विधायक किरत चौधरी ने सफल कैम्प के लिए आयोजको का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस तरह के केम्पों का आयोजन होते रहना चाहिए इससे गरीबो को लाभ मिलता है ,डॉक्टर एन सी शर्मा ने बताया कि आज के केम्प में सेकड़ो लोगो की आँखों की जाँच की गई व दवाइयां निशुल्क दी गयी ,जिनको मोतिया बिंद है उनका ऑपरेशन भी निःशुल्क किया जाएगा ,कार्यक्रम का संचालन व्यापार मण्डल के जिला संयोजक राजीव नामदेव व अध्यक्षता नगर निकाय चुनाव संयोजक राजेन्द्र गर्ग ने की इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष सतपाल चौधरी ,मण्डल अध्यक्ष मनोज राणा,खेमचन्द कश्यप,नीरज शर्मा,रोबिन जैन,बलराम,मदनपाल,सुमित गुप्ता,राजकुमार उपाध्याय,अलका शर्मा ,पिंकी देवी,योगेश कौशिक आदि मौजूद रहे।