कोचिंग संचालक के पक्ष में कोचिंग के छात्र छात्राओं ने दिया धरना प्रदर्शन

वृंदावन कोतवाली में तहरीर के माध्यम से रखी अपनी बात

भास्कर समाचार सेवा

वृंदावन । कान्हा की नगरी श्री धाम वृंदावन में इन दिनों कोचिंग संचालन के ऊपर यौन उत्पीड़न के मामले को लेकर काफी सरगर्मियां देखने को मिल रही हैं। पहले तो एक लड़की के द्वारा अपने ही कोचिंग संचालक के ऊपर नशीले पदार्थ का सेवन करा कर यौन उत्पीड़न करने का मामला वृंदावन कोतवाली में दर्ज कराया गया था। वही साथ ही आरोप लगाने वाली लड़की ने वृंदावन की ही एक समाजसेविका की सहायता ली और वृंदावन पुलिस पर ही सवालिया निशान खड़े कर दिए। वही कोचिंग संचालक के समर्थन में कोचिंग में पढ़ने वाले अन्य छात्र-छात्राओं के द्वारा शनिवार की दोपहर को धरना प्रदर्शन दिया गया। जिसमें कोचिंग में पढ़ने वाले छात्रों के साथ उनके अभिभावक भी मौजूद रहे। सभी छात्र-छात्राओं और अभिभावकों का कहना है, कि आरोप लगाने वाली लड़की के द्वारा कोचिंग संचालक को जबरन झूठे मामले में फंसाया जा रहा है। कोचिंग संचालक उच्च विचारों का व्यक्ति है और उसका स्वभाव बहुत ही अच्छा है। वही छात्र-छात्राओं ने अपने हाथों में तख्ती लेकर उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ और मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है। वही आपको बता दें, कि छात्र छात्राओं का धरना प्रदर्शन जब वृंदावन कोतवाली पहुंचा, तो कोतवाली पुलिस के द्वारा उनके साथ बैठकर चर्चा की गई। वही साथ ही छात्र छात्राओं के द्वारा कोतवाली में तहरीर दी गई है। जिसमें छात्र-छात्राओं ने कहा कि उनके कोचिंग संचालक के ऊपर लगे आरोपों की निष्पक्ष जांच हो और वृंदावन पुलिस किसी के दबाव में ना आकर निष्पक्ष जांच करें और साथ ही छात्र-छात्राओं ने कहा कि अभी तक उनके कोचिंग संचालक के ऊपर सिर्फ आरोप लगाए जा रहे हैं। उन आरोपों का कोई भी साक्ष्य उनके समक्ष पेश नहीं किया गया है। वही आपको बता दें, कि वृंदावन कोतवाली पुलिस के द्वारा यौन उत्पीड़न के मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। वृंदावन कोतवाली प्रभारी विजय कुमार का कहना है, कि दोनों ही पक्षों की ओर से उनके पक्षों को सुना गया है। साथ ही छात्र छात्राओं के द्वारा कोचिंग संचालक के पक्ष में अपनी बात कही गई है। वृंदावन पुलिस जांच में जुटी हुई है, जो भी दोषी होगा उसके ऊपर कठोर कार्रवाई की जाएगी।