मामूली विवाद पर व्यक्ति को मारी गोली हालत गम्भीर दिल्ली रेफर

भास्कर समाचार सेवा गाजियाबाद। मसूरी थाना क्षेत्र के मिसल गढ़ी में उस समय हड़कंप मच गया जब दो पक्षों के बीच आपसी विवाद चल रहा था । विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों में हाथापाई हो गई और इसी बीच मुकेश नामक व्यक्ति हाथापाई में सड़क पर जा गिरा । पिता के सड़क पर गिर जाने से मौके पर मौजूद बेटे रोहित ने तमंचे से फायर कर दिया। गोली झगड़ा कर रहे रामेश्वर नामक व्यक्ति के लगी जो गोली लगने से लहूलुहान होकर वही गिर गया । जिसे स्थानीय लोगों और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया । जहां उसकी हालत गंभीर होने पर उसे दिल्ली रेफर कर दिया गया है। एसीपी निमिष पाटिल ने दैनिक भास्कर संवाददाता एमजे चौधरी को जानकारी देते हुए बताया कि मसूरी थाना इलाके के मिसल गढ़ी में दो पक्षों में पूर्व से विवाद चला आ रहा था । इसी बीच दोनों का विवाद सड़क पर आ गया और दोनों में हाथापाई हो गई । हाथापाई के बीच मुकेश नामक व्यक्ति सड़क पर गिर गया और इसी से गुस्साए मुकेश के पुत्र रोहित ने तमंचे से (55) वर्षीय रामेश्वर पुत्र ज्वाला सिंह को गोली मार दी। गोली लगते ही रामेश्वर सड़क पर गिर गया और उसे तुरंत ही नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा । जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। गंभीर हालत में रामेश्वर को दिल्ली के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित परिवार की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।