
भास्कर समाचार सेवा
टूंडला। कृषि विज्ञान केन्द्र, फिरोजाबाद कार्यालय पर वैज्ञानिक डा. ओमकार सिंह यादव एवं डा. सुभाष चन्द्र शर्मा ने कृषकों को सम्मानित किया।
कृषि विज्ञान केन्द्र हजरतपुर कार्यालय पर प्रगतिशील महिला कृषक बीना देवी ग्राम गढ़ीजाफर, राकेश कुमार ग्राम भीकनपुर रैपुरा, जितेन्द्र सिह रामनगर को माला एवं साॅल पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कृषि वैज्ञानिक डा. सुभाष चन्द्र शर्मा ने किसानों को अच्छी फसल के लिए जानकारी दी तथा फसलों को नष्ट होने से बचाने के उपाये बताये। इस दौरान नगला चिरोंजी, नगला हंसी, रामनगर, घड़ी जाफर, भीकनपुर के कृषक मौजूद रहे। कार्यक्रम में गौरव, गंगा सिंह, अशोक अमित आदि के अलावा केन्द्र का स्टाॅफ मौजूद रहा।