अनमोल जीवन को परमात्मा को समर्पित करें-जय श्री महाराज

भास्कर समाचार सेवा

टूंडला। गांव बझेरा यमुना किनारे स्थित विशाल एवं भव्य मंदिर प्रांगण में मंदिर महंत जयश्री बाबा का जन्मदिन भक्तजनों ने बड़ी श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाया।
इस पावन अवसर पर अन्य जनपदों एवं राज्यों से पधारे भक्त जनों को बाबा जयश्री ने आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि हम सभी मानव प्राणी है, जो जगत में सर्वोत्तम जीवन है, इस जीवन के सार को समझते हुए मानवी जीवन का आनंद लेना चाहिए। विकारों से दूर रहते हुए अपना योगदान मानव सेवा एवं राष्ट्र सेवा में लगाना चाहिए।चरित्रवान बनो सुखी रहो यह मंत्र ही जीवन कल्याणकारी है। इस अनमोल जीवन को परमात्मा को समर्पित कर प्रभु इच्छा के अनुरूप कार्य करो तभी आप सभी का जीवन सुखमय एवं शांति में रहेगा यही जीवन का सार है। इस अवसर पर दिनेश बंसल, कपिल जिंदल, राकेश शर्मा, अवधेश तिवारी, सौरव, राघव, ओमवीर सिंह, मनोज शर्मा, अनुभव शर्मा, सौरव शर्मा, विमल किशोर, राकेश गौतम के अलावा बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।