
केस वापस लेने का पत्नी पर बना रहा था दबाव, गिरफ्तार
भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। लिसाड़ीगेट क्षेत्र में एक जालिम बाप ने अपनी दो साल की मासूम बच्ची का हाथ जला दिया। मायके में रह रही पत्नी के पास बच्ची को फेंककर फरार हो गया। आरोपी पति के खिलाफ पत्नी ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
घटनाक्रम के अनुसार, मजीद नगर की रहने वाली नूरसबा की शादी सोनू उर्फ हाशिम के साथ हुई थी। नूरसबा और हाशिम की एक बेटी और एक बेटा है। नूरसबा ने बताया, पति सोनू उसके साथ मारपीट करता था और आए दिन दहेज की मांग करता था। पति की हरकतों से तंग आकर उसने गत दिनों पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने सोनू को जेल भेज दिया था। जेल से आने के बाद अब पति मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहा था। उसके बेटे और बेटी को जलाकर मारने की धमकी दे रहा था। नूरसबा ने बताया, मुकदमा वापस नहीं लेने पर उसकी दो साल की बेटी अल्फ़ीशा को पति ने जलाकर मारने की कोशिश की।
घायल बच्ची को लेकर थाने पहुंची मां
रविवार को मासूम बच्ची अल्फ़ीशा को जली हुई हालात में सोनू मायके में अपनी पत्नी के पास फेंककर फरार हो गया। घायल बच्ची को लेकर नूरसबा थाने पहुंची और पति के खिलाफ पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सोनू को हिरासत में ले लिया है।
ये कहना है इंस्पेक्टर का
थाना प्रभारी कुलदीप सिंह का कहना है, आरोपी सोनू को हिरासत में लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।