सोसाइटी फ़ॉर ब्राइट फ्यूचर ने मुरादनगर में किया निःशुल्क कंबल वितरण

भास्कर समाचार सेवा मुरादनगर। संस्था सोसाइटी फॉर ब्राइट फ्यूचर ने थाना में ज़रूरत मंदों के लिए निःशुल्क कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया । मुख्य अतिथि एसीपी निमिष पाटिल, थाना प्रभारी मुरादनगर सतीश कुमार द्वारा कंबल वितरण किए गये। कार्यक्रम में करीब 150 जरूरतमंदों कंबल निःशुल्क वितरण किए गये। थाना प्रभारी सतीश कुमार ने इस कार्य को मानव जाती के लिये महत्त्वपूर्ण बताया । इस तरह के कार्यक्रम को करने का आह्वान किया। जिससे समाज में मौजूद ज़रूरत मंदों की ज़रूरत को पूरा किया जा सके। थाना प्रभारी ने संस्था सोसाइटी फॉर ब्राइट फ्यूचर के कामों की सराहना करते हुआ कहा कि समाज में इस तरह की संस्था कि बहुत ज़रूरत है जो ज़मीनी सतह पर निस्वार्थ सेवा प्रदान कर सकें। थाना प्रभारी ने बताया कि हम पूरे शहर में किसी भी सामाजिक कार्य करने में संस्था सोसाइटी फॉर ब्राइट फ्यूचर के साथ हैं।और संस्था के हर संभव मदद करने को तैयार रहेंगे। इस कार्यक्रम में एरिया कोर कन्विनर मुरादनगर नईम अंसारी, वालंटियर असलम परवेज़, राशिद अली, गुड्डू , डॉक्टर मोहसीन सैफ़ी, मास्टर शफ़ीक़ महिला पुलिसकर्मी उप निरीक्षक और पुलिसकर्मी मौजूद रहे।