
भास्कर समाचार सेवा
साहिबाबाद।
थाना टीला मोड़ पुलिस ने शुक्रवार की रात को 10 बजे चौकी फरुखनगर से भनेड़ा खुर्द जाने वाले रास्ते पर एक दूधिया की लूटी गई मोटरसाइकिल को बरामद करते हुए चारों लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। बदमाशों से लूट में प्रयुक्त तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं। थाना टीला मोड़ प्रभारी भुवनेश कुमार गौतम ने बताया कि ने बताया कि शुक्रवार की रात को 10 बजे कस्बा फरुखनगर से गांव भनेड़ा खुर्द अपने घर जाते हुए राहुल नाम के दूधिया को 4 बदमाशों ने पीपल के पेड़ के पास पता पूछने के बहाने रोक कर उसकी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल हथियारों के बल लूट ली थी। इस मामले में पुलिस ने चारों बदमाशों को गिरफ्तार कर लूटी गई मोटरसाइकिल और एक तमंचा तथा कारतूस बरामद किए हैं।
लुटेरों के नाम हिमांशु पुत्र मनोज निवासी गली नंबर 1 नवीन कुंज थाना लोनी ,सचिन पुत्र सुनील निवासी नवीन कुंज गली नंबर 1 थाना लोनी, कृष्ण पुत्र विनोद निवासी मीरपुर हिंदू थाना ट्रॉनिका सिटी तथा नीरज पुत्र मदन पाल निवासी ग्राम झालं थाना कोतवाली शामली है ।आरोपी हिमांशु पर सात, सचिन पर छह, नीरज व कृष्ण पर दो-दो लूट के अपराधिक मामले अन्य थानों में पंजीकृत है