फरार चल रहे चोर को पकड़ा, चोरी की घटना स्वीकारी

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। थाना लिसाड़ीगेट पुलिस ने चोरी के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
उप निरीक्षक रंजीत सिंह ने बताया, मुखबिर की सूचना पर रिहान पुत्र जफरुद्दीन निवासी जामिया चौक को वशीर के खेत से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने गत 02 नवंबर 2022 को शहजाद अहमद पुत्र नसरुद्दीन निवासी गौरी शंकर वाली गली के घर में चोरी की थी। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसको जेल भेज दिया गया।
आरोपी ने पूछताछ करने पर बताया, उसके साथी सरताज काणा पुत्र बादशाह निवासी समर गार्डन व कासिम उर्फ हकला पुत्र मुशर्रफ निवासी एक मिनारा मस्जिद समर गार्डन के साथ मिलकर पिल्लोखडी पुल के पास मन्दिर वाली गली में बन्द मकान में ताला तोड़कर चोरी की थी। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक जोड़ी पाजेब, 73 रुपये बरामद किए है।