
भास्कर समाचार सेवा
मुजफ्फरनगर। रविवार को मीरापुर विधानसभा क्षेत्र के राजपुर शक्ति केंद्र के ग्राम मनफ़ोड़ा में बूथ नंबर 370 पर प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को पार्टी कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र के व्यक्तियों के साथ मिलकर सुना। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल,क्षेत्रीय मंत्री पुरुषोत्तम,मीरापुर विधानसभा प्रभारी राजपाल सिंह जुड्डा, ब्लाक प्रमुख नरेंद्र सिंह, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि गौरव पंवार, मंडल प्रभारी संजीव संगम, मंडल अध्यक्ष इन्दर सिंह कश्यप, अभिषेक चौधरी और बूथ अध्यक्ष इंद्रपाल, ओबीसी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष अमरजीत, कपिल धनखड़, कोकील काकरान, सतेंदर चौधरी, सुरेंद्र प्रधान आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम मे क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल ने प्रधानमंत्री के ई वेस्टेज के निस्तारण के लिए किस प्रकार नई टेक्नोलॉजी से प्रोसिस करके उसका उचित प्रबंधन हो सके,इसके विषय में विस्तार से बताया तथा पार्टी के कार्य और आगामी पार्टी की कार्य योजना को उजागर किया।