टीचर सेल्फ केयर टीम ने दिवंगत शिक्षकों के परिवार को सत्तानवे लाख की सहायता राशि दी।

भास्कर समाचार सेवा

सहारनपुर- टीचर्स सेल्फ केयर टीम ने सत्तानवे लाख का सहयोग असहाय शिक्षकों को देकर रेकॉर्ड बना दिया। दिवंगत शिक्षको के परिवारों को आर्थिक सहायता के लिए बनाई गई टीचर्स सेल्फ केयर टीम ने मात्र दस दिन के न्यूनतम समय मे प्रदेश के विभिन्न जिलों के तीन दिवंगत शिक्षकों के परिवारों के खाते में सत्तानवें लाख रुपए की आर्थिक मदद पहुंचाई है।टीम की ओर से तीन दिवंगत शिक्षकों गाजियाबाद से संजय गुप्ता, सहारनपुर से संजीव कुमार नौटियाल, रामपुर से पूनम चौहान के परिवारों के खाते में साढ़े बत्तीस-बत्तीस लाख से अधिक की सहायता राशि पहुंचाई गई है।टीचर्स सेल्फ केयर टीम की ओर से अब तक पूरे प्रदेश भर मे 98 दिवंगत शिक्षकों के परिवारों के खाते मे 18 करोड रूपए से अधिक की राशि सीधे उनके खाते मे पहुंचाने का काम किया है।प्रदेश भर के शिक्षक टीचर्स सेल्फ केयर टीम के साथ उन दिवंगत शिक्षकों के परिवार का सहारा बन रहे हैं जिनके घर से कमाने वाले की असामयिक मृत्यु हो जाती है। टीम पूरी पारदर्शीता के साथ सीधे दिवंगत शिक्षक के नाॅमिनी के खाते मे सहयोग करती है।टीचर्स सेल्फ केयर टीम का निर्माण प्रयागराज के शिक्षक विवेकानंद आर्य ने अपने साथियों महेन्द्र वर्मा,सुधेश पांडेय, संजीव रजक के साथ मिलकर किया।सहारनपुर टीम की जिला संयोजक आशू कलियार ने कहा टीम पूरी पारदर्शिता के साथ बिना किसी भागदौड व कागजी कार्रवाई के सहयोग करती है जिला प्रवक्ता विनय शर्मा ने कहा कि टीम आपके द्वार की तर्ज पर सीधे परिवार तक पहुँचकर मदद करती है,जिला सहसंयोजक संजय सहगल ने कहा कि पूरे प्रदेश के पदाधिकारी शिक्षक निस्वार्थ भावना से कार्य कर रहे हैं वहीं जिला सहसंयोजक शिवदयाल ने कहा कि प्रदेश मे पहली बार विवेकानंद जी के नेतृत्व मे शिक्षक अपने दिवंगत साथी के परिवार की मदद कर इतिहास रच रहे हैं।सहारनपुर के दिवंगत शिक्षक संजीव कुमार नौटियाल की पत्नी रेखा रानी ने कहा कि इतने कठिन समय मे जब अपने भी साथ छोड जाते हैं तब टीचर्स सेल्फ केयर टीम ने किसी फ़रिश्ते की तरह आकर हमे सहारा दिया।उन्होंने टीचर्स सेल्फ केयर टीम के संस्थापक मंडल, प्रांतीय टीम, आई टी सेल, सभी जिला टीम, ब्लाक टीम व प्रदेश भर के सहयोगी शिक्षकों का धन्यवाद किया।