
भास्कर समाचार सेवा
गाजियाबाद। जीडीए के अवर अभियंता श्री योगेंद्र कुमार आज सेवानिवृत्त हो गए। जीडीए परिसर में आयोजित एक समारोह में उन्हें शुभचिंतकों और जीडीए कर्मचारियों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए भावभीनी विदाई दी। श्री योगेंद्र एक कर्तव्यनिष्ठ एवं ईमानदार शख्शियत के रूप में जाने जाते है।

श्री योगेंद्र ने अपने कर्तव्य को सर्वोपरि मानते हुए कभी भी अपने अधिकारियों, कर्मचारियों और आम जनता जनार्दन को निराश नही किया। इस मौके पर उनके परिजन भी मौजूद थे। भावनात्मक क्षणों के बीच उन्होंने कहा कि अपने पूरे कार्यकाल के दौरान अपने अधिकारियों और साथी कर्मयोगियों से जो स्नेह मिला, उसके लिए वह हमेशा आभारी रहेंगे।