
फिरोजाबाद। मेडिकल काॅलेज के पैथोलाॅजी विभाग में जांच करने वाली मषीन न केवल खराब है बल्कि चूहे के काटने से उसमें जमा कागज आदि भी बाहर निकल रहे हैं जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कितनी गंभीरता से इनकी साफ सफाई पर ध्यान दिया जा रहा है। साथ ही यहां ड्यूटी पर रहने वाला स्टाफ भी
पूरी गंभीरता से अपनी डयूटी नहीं निभा रहा है।
बताते चलें कि मेडिकल काॅलेज के पैथोलाॅजी विभाग में जब सूत्रों के हवाले से सर्वे किया गया तो पाया उक्त पैथोलाॅजी विभाग की खून जांच मषीन खराब पडी है हैरत वाली बात तो यह रही जब कर्मचारी ने साफ करने को मषीन का ऊपरी हिस्सा खोला तो काफी सारे कागज आदि के साथ चूहा निकल कर भागा, अर्थात कहना गलत नहीं होगा चूहों का बोलबाला है इससे सवाल यह उठता है कि आखिर उक्त मंहगी मषीन को लेकर गंभीरता क्यों नहीं दिखाई गई, चूंहों का बोलबाला
इस कदर है कि मषीन ही खराब कर दी, मतलब रोजाना सफाई आदि नहीं होती दूसरा यहां ड्यूटी पर रहने वाले कर्मचारी भी अपने कार्य से परे इधर उधर नजर आये, ऐसे में क्या यहां आने वाले मरीजों के तीमारदार इनसे संतुष्ट हो पायेंगे? जबकि बीते दिन ही दिल्ली से आई टीम ने यहां निरीक्षण किया था, इससे साफ जाहिर होता है मेडिकल काॅलेज के पैथोलाॅजी विभाग में लापरवाहियों का अंबार है जिस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।