
भास्कर समाचार सेवा
साहिबाबाद थाना टीला मोड़ क्षेत्र सिकंदरपुर फार्म हाउस में आई एक बारात में चढ़त के समय बाइक पर सवार दो लुटेरे तेज गति से आए और दूल्हे के ताऊ के हाथ से कैश वाला बैग लूटकर फरार हो गए । बैग में लाखों रुपए और जेवरात रखे थे। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को मंगू लाल शर्मा पुत्र हरलाल शर्मा निवासी सरस्वती विहार खोड़ा गाजियाबाद के भतीजे की शादी के लिए बरात ग्रीन वैली फार्म हाउस थाना टीला मोड़ क्षेत्र में आई थी। जब बारात चढ़ने लगी और सिकंदरपुर चौकी से आगे पहुंची तो करीब रात के 10:15 बजे दो लुटेरे तेज बाइक से आए और दूल्हे के ताऊ से रुपयों का बैग लेकर फरार हो गए। काले रंग के इस बैग में 500 की दो,सौ की एक,50 की एक,20की एक,दस की दो गड्डी के अलावा कुछ कैश के लिफाफे जैन में कुल 120000 रुपए रखे थे। बैग में सोने का मंगलसूत्र पाजेब तथा अन्य कीमती जेवरात ही रखे थे।
थाना टीला मोड़ प्रभारी भुवनेश गौतम ने बताया कि मंगू लाल शर्मा की ओर से अज्ञात दो लुटेरों खिलाफ लूट की रिपोर्ट लिखाई गई है सीसीटीवी कैमरे का आधार पर जांच की जा रही है तीन टीमें गठित कर दी गई हैं जल्द ही खुलासा किया जाएगा लेकिन अभी तक लुटेरों का सुराग नहीं लगा सकी थी।