जाकिर कॉलोनी में किया गया सम्मान समारोह का आयोजन

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ।
सैफी समाज एकता द्वारा जाकिर कॉलोनी में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओं ने कहा, हमें अभियान चलाकर सैफी समाज को शिक्षा के क्षेत्र में आगे लाना होगा, जिससे समाज में फैली बुराइयों को हम दूर कर सकें। हमें दहेज प्रथा को भी खत्म करना होगा।

इसके उपरांत सैफी समाज के लिए काम करने वाले दर्जनों लोगों को शॉल उढ़ाकर सम्मानित किया गया। जिसमें नासिर सैफी, यूनुस सैफी, वसीम सैफी, इकबाल सैफी, राशिद सैफी, सलमान सैफी, जावेद सैफी, इरफान सैफी, हुमैरा सैफी लिसाड़ी आदि को सम्मानित गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शफीक सैफी एवं संचालन प्रधान रुस्तम सैफी ने किया। कार्यक्रम संयोजिका आईजे शबनम सैफी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।